नवभारत, जबलपुर। नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है, जिसमें सहायक आयुक्त नगर निगम शाखा सागर बोरकर ने बताया कि लगातार चौथे दिन कछपुरा गुलौआ चौक से लेबर चौक तक अतिक्रमण हटाने कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान लगभग 26 अतिक्रमण हटाए गए, कार्यवाही में तीन काउंटर 4 रैक ,एक ठेला और कूलर जप्त किया गया। कार्यवाही में उपस्थित दल प्रभारी श्रीनिवासु, लक्ष्मण कोरी, अनुराग सिंह आदि कर्मचारी उपस्थित थे।