नवभारत
बागली। (सुनिल योगी)अनमोल मुस्कान वेल्फेयर सोसायटी की तरफ महिला आत्म रक्षा के लिए शौर्यवीरा कार्यक्रम रख गया 5000 नारी शक्ति को वेल्फेयर सोसायटी कि तरफ से निःशुल्क 2 महीने प्रशिक्षण दिया गया और जिसका फायनल प्रतियोगिता नेहरू स्टेडिम इंडियम इंदौर में रख गया शौर्यवीरा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और अभिनेत्री जया प्रदा ने सभी नारी शक्तियो का आशीर्वाद लिया और उनका हौंसला बढ़ाया और इसका हिस्सा बनी हॉटपिपल्या की आरती रलोती पिता ओमप्रकाश रालौती इन्होंने भी मेघदूत नगर इंदौर में 2 महीने तलवारबाजी का प्रशिक्षण लेके तलवारबाजी के 5000 नारीशक्ति विश्व रिकॉर्ड मे हिस्सा बनी यह एक इतिहास तलवार बाजी थी। इसमें 5000 से भी अधीक नारी शक्ति ने एक साथ तलवारबाजी की इन सबमें आरती रालौती ने कहा तलवार के मात्र स्पर्श से लक्ष्मी बाई जैसा आत्मविश्वास मन में आ जाता हैं जब तलवार चलाती हु तो नज़र बस दुश्मन पर रहती है ।ऐसा लगता की हमें हमारी आत्मरक्षा स्वयं करने में सक्षम हैं जिस तरह से महिलाओं का शारीरिक शोषण हो रहा उसके लिए ये आत्मविश्वास लाना बहुत जरूरी था हर नारी को अपनी आत्मरक्षा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए बहुत सौभाग्यशाली हु कि मुझे तलवार उठाने का मौका मिला और कहना चाहती हु कि हर महिला को मर्द की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए अपनी आत्मरक्षा करना स्वयं आना चाहिए क्योंकि हम आधुनिक युग की नारी शक्ति है जहां कई नारियों अपनी आत्मरक्षा रक्षा स्वयं की है उनसे हम सीखना चाहिए सब कहते है
एक महिला के साथ में हर जगह एक मर्द का ही क्यों नाम जोड़ देते है “खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी” जैस रानी लक्ष्मी बाई ने अपनी आत्मरक्षा के लिए लड़ाई लड़ी थी। वो भी मर्दों से फिर भी उनके नाम के पीछे मर्दानी लगा दिया गया
लाइन यह होनी थी ख़ूब लड़ी जनानी वो भरत की नारी थी
आरती रालौती…….
में सारी वाली नारी नहीं में धारी वाली रानी हु