श्योपुर में 2 डंपर आपस में भिड़े:दोनों वाहनों के ड्राइवर्स गंभीर घायल, कुहाजापुर गांव के पास हादसा

श्योपुर:श्योपुर में दो डंपर आमने-सामने भिड़ गए। इससे दोनों वाहनों के ड्राइवर्स गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें बड़ौदा के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के बाद भी दोनों ड्राइवर्स की हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसा कुहाजापुर गांव के पास हाईवे पर हुआ। बताया गया कि राजस्थान की ओर से आ रहा डंपर बड़ौदा की ओर से राजस्थान की तरफ जा रहे डंपर से अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गया। एक डंपर में गिट्टी भरी हुई थी और दूसरा खाली था। एक्सीडेंट में दोनों डंपरों को नुकसान हुआ है।
बडौदा थाना टीआई सत्यम गुर्जर का कहना है कि हाईवे पर आवागमन शुरू करा दिया है। मामले की जांच कर रहे हैं।

Next Post

उधना-बलिया-उधना महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन, भोपाल मंडल से होकर गुजरेगी

Thu Jan 2 , 2025
भोपाल, 02 जनवरी (वार्ता) रेल प्रशासन द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेले के मद्देनजर गाड़ी संख्या 09031/09032 उधना-बलिया-उधना महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन 02-02 ट्रिप चलाई जाएगी, जो भोपाल मंडल के संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा एवं बीना स्टेशनों पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी। भोपाल मंडल की ओर से यहां […]

You May Like