इलाज के दौरान घायल युवक की मौत, 3 हमलावर गिरफ्तार, दो फरार

भोपाल। बैरसिया थाना पुलिस ने एक युवक की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वारदात में शामिल रहे दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें दाबिश दे रही है. मिली जानकारी के अनुसार बीते 21 अक्टूबर को पर्वत सिंह नाम के युवक के साथ उसके पड़ोसियों को विवाद हुआ था. भारी विवाद के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले थे. घटना के दौरान पर्वत सिंह के पड़ोसियों ने उस पर जमकर हमला किया था. हमले में घायल हुए पर्वत को गंभीर चोटे आई थी. घायल का इलाज पिछले 13 दिनों से अस्पताल में जारी थी. देर रात को पर्वत सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले की शिकायत पुलिस में कराई गई थी और पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पर्वत सिंह की मौत होने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धाराएं बढ़ाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. वारदात में शामिल दो अन्य आरोपी घटना के दिन से ही फरार चल रहे हैं. आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.

Next Post

हस्तिनापुर में अन्नकूट समरसता भोज कार्यक्रम बुधवार को

Tue Nov 4 , 2025
ग्वालियर। दीप दीपावली के उपलक्ष्य में ग्रामीण विकास परिषद् द्वारा 5 नवंबर, बुधवार दोपहर 12बजे हस्तिनापुर में अन्नकूट (समरसता भोज) कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर होंगे एवं अध्यक्षता सांसद भारत सिंह कुशवाह करेंगे। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष ग्रामीण प्रेमसिंह […]

You May Like