7 फरवरी से 14 फरवरी तक बंद रहेगा समग्र पोर्टल

सतना /मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रानिक्स डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक आशीष वशिष्ट ने बताया है कि समग्र एप्लीकेशन पोर्टल एवं समस्त संबंधित एप्लीकेशन को अतिशीघ्र नये सर्वर इन्फ्रा (एसडीसी 2.0) पर माइग्रेशन की प्रक्रिया की जा रही है। सर्वरक इन्फ्रा पर माइग्रेट करने से समग्र एप्लीकेशन की दक्षता और कार्य क्षमता में सुधार होकर समग्र एप्लीकेशन साफ्टवेयर से और भी बेहतर सेवायें प्राप्त हो सकेगी।

सर्वर माइग्रेशन का कार्य अब 7 फरवरी से 14 फरवरी तक किया जायेगा। इस अवधि में समग्र पोर्टल एवं संबंधित एप्लीकेशन को पूर्णतः बंद रखा जायेगा। सतना जिला के जिला प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र ऋतुराज मिश्रा ने बताया कि समग्र पोर्टल को 2.0 में अपग्रेड किया जा रहा है। इसके लिए समग्र पोर्टल 7 से 14 फरवरी तक बंद रहेगा। इस अवधि में समग्र पोर्टल के माध्यम से बनने वाले आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र तथा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनेंगे। इस अवधि में ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की सेवाओं पर भी असर पड़ेगा। इसके बाद पोर्टल का अपग्रेडेशन होने के बाद पुनः समग्र पोर्टल की सेवाएं यथावत प्राप्त होंगी।

Next Post

मेडिकल बिलों के भुगतान में गड़बड़ी करने वाले तीन पुलिस कर्मियों पर प्राथमिकी

Wed Feb 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 05 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश में मेडिकल बिलों के भगुतान में गड़बड़ी के मामले में तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मुख्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अतिरिक्‍त पुलिस […]

You May Like

मनोरंजन