पीटकर हत्य
खंडवा। खाना बनाने की बात पर एक युवक ने पत्नी की बुरी तरह पिटाई कर दी। पत्नी की मौत हो गई। घटना भकराड़ा गांव की है। घटना 4 मार्च की शाम 07 बजे की है। आरोपी नगेन्द्र पिता बुधेसिंह तोमर जाति भिलाला की भोजन बनाने के मसले पर अनबन हो गई। पत्नी चम्पाबाई पति नगेन्द्र भिलाला उम्र 35 साल निवासी भकराड़ा को लोहे के पाईप, ईंट तथा लकड़ी से सिर तथा मुँह, कमर में चोटें आई थी। थाना पर सूचना प्राप्त होने पर भागने की फिराक में आरोपी नगेन्द्र पिता बुधेसिंह भिलाला को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस कार्रवाई कर रही है।