जबलपुर: माढ़ोताल थाना अंतर्गत प्रभात नगर में पति की मौत के बाद महिला को ससुराल पक्ष मारपीट करते हुए उसे आए दिन प्रताडि़त करने लगा जिससे महिला तंग आ गई। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने सास, ससुर, देवर एवं ननद के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।पुलिस के मुताबिक अभिलाषा नुंनिया 24 वर्ष निवासी प्रभात नगर माढ़ोताल ने लिखित शिकायत की कि उसके पति की मौत 21 जुलाई 24 को गई है.
उसके चार बच्चे हैं तीन लड़कियां एवं एक लडक़ा है वह अपनी ससुराल में रह रही थी तब उसके ससुर उत्तम नुनिया , सास सतिया बाई एवं देवर जतिन नुनिया, ननद पिंकी नुनिया उससे बहुत काम करवाते थे और घर की छोटी छोटी बातों को लेकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडऩा देते थे मारते पीटते रहते थे बहुत अधिक परेशान होकर बच्चों सहित अपने मायके चली गयी है।