शारजाह जाने वाले यात्री से पूछताछ जारी
इंदौर: कस्टम विभाग ने शनिवार देर रात इंदौर एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 लाख रुपए की विदेशी करेंसी जब्त की है. यह करेंसी एक यात्री के पास से बरामद की गई, जो एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से शारजाह जा रहा था. जब्त की गई मुद्रा में अमेरिकी डॉलर और यूरो भी शामिल हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
ऐसे हुआ खुलासा
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा जांच के दौरान एक्स-रे मशीन में यात्री के बैग में कुछ संदिग्ध वस्तु नजर आई थी, इस पर अधिकारियों ने यात्री से पूछताछ की, मगर उसने जांच अधिकारियों को कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया. इसके बाद सुरक्षा में लगे अधिकारियों ने उसके बैग की सख्ती से तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद हुई. फिलहाल यात्री से पूछताछ की जा रही है
You May Like
-
8 months ago
शातिर बदमाश पिस्टल के साथ गिरफ्तार