नयी दिल्ली/ सिडनी (वार्ता) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आस्ट्रेलिया की दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन सिडनी में ऐतिहासिक संसद भवन में न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) प्रांत के प्रधानमंत्री क्रिस मिन्स से मुलाकात की और उन्हें संसदीय और व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आने का न्योता दिया।
श्री गोयल ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की जानकारी दते हुए कहा, ‘सिडनी में ऐतिहासिक संसद भवन में एनएसडब्ल्यू के प्रधानमंत्री क्रिस मिन्स के साथ एक शानदार बैठक हुई।
उन्हें एक व्यापारिक और संसदीय प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आने का निमंत्रण दिया।
भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते (एक्टा) की सफलता और हमारे व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीका) को आगे बढ़ाने के लिए उनके समर्थन की सराहना के लिए उनका आभारी हूँ।
हमने एनएसडब्ल्यू और महाराष्ट्र के बीच व्यापार संबंधों को गहरा करने पर भी चर्चा की, जो कि सिस्टर स्टेट्स (आपस में सहयोगी राज्य) हैं।”
श्री गोयल ने इंडिया ऑस्ट्रेलिया बिजनेस एंड कम्युनिटी अलायंस (आईएबीसीए) द्वारा आयोजित ‘उदीयमान व्यवसायिक प्रतिभाओं’ द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में भी भाग लिया।
श्री गोयल ने इस बैठक में उल्लेखनीय आर्थिक वृद्धि की राह पर प्रगति के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने भारत के समृद्ध स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र, मजबूत डिजिटल बुनियादी ढांचे और बढ़ते निवेश अवसरों की जानकारी भी दी।
इस बैठक के बारे में उन्होंने एक पोस्ट में कहा, “मैंने दोनों देशों के लिए सामाजिक और आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देने के लिए ऐसे क्षेत्रों में सहयोग की संभावना तलाशने के लिए हितधारकों को भारत आमंत्रित किया।”