कनेहरा नदी में बनाया गया 300 बोरियों का बंधान

नरसिंहपुर: जल संरक्षण व संवर्धन की दिशा में मप्र जनअभियान परिषद के ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खापा, नवांकुर संस्था, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति डोंगरगांव के तत्वावधान में स्थानीय लोगों की सहभागिता से जिले की ग्राम खापा के कनेहरा नदी में 300 बोरियों का बंधान बनाया गया।मप्र जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक जयनारयण शर्मा ने बताया कि यह बोरी बंधान स्वेच्छिक एवं सामूहिक व स्वाबलंबन के आधार पर जल संरक्षण व संबर्द्धन के लिए गया है। इससे नदी के बहते पानी को रोककर भूमिगत जलस्तर बढ़ाने के साथ गर्मियों में पशुओं, जीव-जंतुओं व आम लोगों को भी जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

इसके अलावा कृषि सिंचाई रकबे और भूमिगत जल में भी बढ़ोत्तरी होगी। इस दौरान नवांकुर संस्था डोंगरगांव अध्यक्ष प्रकाश लोधी व सचिव मनीष रजक, परामर्शदाता पलाश शर्मा, बचई समिति अध्यक्ष रूप सिंह, चौराखेड़ा समिति अध्यक्ष राम सिंह पटेल, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारियों व सदस्यों, नवांकुर संस्था, ग्राम जेरा, लिघारी, लवेरी मुड़िया, बचाई व समाज कार्य पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों व परामर्शदाताओं और आम नागरिकों की सामूहिक सहभागिता रही।

Next Post

चोरी के 37 मामलों का खुलासा, 21 लाख का माल जप्त

Sun Dec 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बरघाट, अरी, एवं थाना इंडासिवनी की संयुक्त टीम को मिली सफलता, 9 लाख 92 हजार रूपये की नगदी समेत 2 कार, 2 बाईक, 1 लेपटॉप, 3 मोबाईल जप्त सिवनी : थाना बरघाट, थाना डूडासिवनी एवं थाना अरी […]

You May Like

मनोरंजन