सर्दी खांसी वायरल में चल रहा पीक

जिला अस्पताल की ओपीडी 700 तक पहुंची

 जबलपुर: बदलते हुए मौसम में पहले उमस वाली गर्मी के बाद हुई बारिश से हल्की ठंडक आने के कारण मौसम के बदलाव के चलते सर्दी खांसी और वायरल फीवर भी अपने पीक पर चल रहा है। जिसके चलते सैकड़ो की संख्या में मरीज डॉक्टर के पास पहुंच रहे हैं। खासतौर पर जिला अस्पताल विक्टोरिया में ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या लगभग 700 तक पहुंच गई है। जिसमें सर्दी- खांसी, बुखार और वायरल के साथ-साथ पेट में इनफेक्शन वाले मरीज ज्यादातर इलाज करने के लिए पहुंच रहे हैं।  जानकारी के अनुसार पहले जहां लगभग 80 मरीज मेडिसिन की ओपीडी में पहुंचा करते थे, अब उनकी संख्या भी बढक़र लगभग डेढ़ सौ तक पहुंच चुकी है। जिसके चलते लोगों में वायरल फीवर तेजी से फैल रहा है।
बाहर के खान- पान से ज्यादा प्रभाव
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि बदलते हुए मौसम को देखते हुए बाहर के खान-पान के कारण ही लोगों में वायरल फीवर के साथ-साथ पेट में इन्फेक्शन जैसी बीमारी सामने आ रही है। जिसके चलते कुछ दिनों तक लोगों को बाहर के खान-पान से परहेज करना चाहिए, जिससे बीमारी का खतरा न रहे।
डेंगू के 2 मरीज आए सामने
जिले में अब डेंगू के रोजाना ही मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं गुरुवार को भी डेंगू के 2 मरीज की पॉजिटिव आए है। जिसका इलाज किया जा रहा है। वहीं लगातर डेंगू का प्रकोप बढऩे से स्वास्थ्य विभाग में भी हडक़ंप मचा हुआ है। जिसमें स्वास्थ अमला अपने स्तर पर कार्य कर रहा है। जिसके चलते लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

Next Post

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मां नर्मदा नदी के जल को निर्मल तथा अवरिल प्रवाहमान बनाए रखने के उद्देश्य से समग्र विकास कार्ययोजना स्वीकृत के लिए गठित मंत्रिमंडल समिति की बैठक का सुशासन भवन में शुभारंभ किया।

Fri Sep 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like