ओम बिरला बने 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष

नयी दिल्ली, 26 जून (वार्ता) लोकसभा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार ओम बिरला 18वींलोकसभा के अध्यक्ष चुने गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन की कार्यवाही शुरू होती ही श्री बिरला को लोकसभा का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पेश किया जिसका भाजपा नेता तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने समर्थन किया। उसके बाद गठबंधन के विभिन्न दलों के नेताओं ने श्री बिरला को अध्यक्ष बनाए जाने के प्रस्ताव का समर्थन किया।

विपक्षी इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस नेता के सुरेश के नाम का प्रस्ताव अध्यक्ष पद के लिए आया जिसका श्री तारिक़ अनवर ने समर्थन किया।

प्रोटेम स्पीकर भतृहरि महताब ने दोनों प्रस्ताव सदन के सामने रखें और श्री ओम बिरला को सदन का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की घोषणा की।

बाद में श्री मोदी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी तथा संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू श्री बिरला को अध्यक्ष के आसान तक ले गये और उन्होंने 18वीं लोकसभा की अध्यक्षता शुरू कर दी। श्री बिरला पिछले लोकसभा में भी सदन के अध्यक्ष थे।

Next Post

एक पेड़ मां के नाम रोपित किया गया

Wed Jun 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उज्जैन :देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा एक अभियान चलाया गया है एक पेड़ मां के नाम जिसमें वृहद स्तर पर पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है इसी के साथ मध्य प्रदेश शासन […]

You May Like

मनोरंजन