पीएचएफ़ लीजिंग लिमिटेड बनी क्रेडिफ़िन लिमिटेड

नयी दिल्ली (वार्ता) गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) पीएचएफ़ लीजिंग लिमिटेड ने तुरंत प्रभाव से अपना नाम क्रेडिफ़िन लिमिटेड करने के साथ ही नया प्रतीक चिन्ह अपनाने की घोषणा की है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि भारत भर में अपने बढ़ते ग्राहक आधार को बेहतर ढंग से सेवा देने के लिए उसने अपने कॉरपोरेट मुख्यालय को भी दिल्ली-एनसीआर में स्थानांतरित कर दिया है। नये नाम, क्रेडिफ़िन, से कर्ज पेशकशों की एक विस्तृत श्रृंखला का पता चलता है और यह देश भर में प्रौद्योगिकी द्वारा समर्थित सुलभ वित्तीय समाधान प्रदान करने के कंपनी के मिशन के साथ तालमेल में है।

नाम बदलने के साथ, क्रेडिफ़िन ने एक नया लोगो और वेबसाइट लॉन्च किया है। 1998 में स्थापित और भारतीय रिजर्व बैंक से पंजीकृत, क्रेडिफ़िन पहली बार घर खरीदने वालों के लिए बंधक ऋण, संपत्ति के बदले ऋण (एलएपी), एमएसएमई व्यवसाय ऋण और ई-रिक्शा, ई-लोडर तथा ईवी दुपहिया वाहनों सहित इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए वित्तपोषण में सुविज्ञ है। कंपनी लॉजिस्टिक्स और परिवहन जैसे क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

कंपनी के सीईओ शल्य गुप्ता ने कहा, “क्रेडिफ़िन में यह बदलाव भारत भर में वंचित समुदायों को सशक्त बनाने के हमारे मिशन में एक महत्वपूर्ण क्षण है। हमारा नया नाम विकास और नवाचार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जबकि ग्राहक-केंद्रितता, पारदर्शिता, महिला सशक्तिकरण और स्थिरता के हमारे मुख्य मूल्य अपरिवर्तित हैं।”

उन्होंने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में स्थानांतरित होने से क्रेडिफ़िन रणनीतिक रूप से भारत के वित्तीय परिदृश्य के केंद्र में आ जाएगा। वर्तमान में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सेवा प्रदान करने वाला नया मुख्यालय परिचालन दक्षता को बढ़ाएगा और राष्ट्रीय स्तर पर अनुकूलित अभिनव वित्तीय उत्पादों की पेशकश की सुविधा प्रदान करेगा।

Next Post

विकास अनुमान को लेकर कोई नकारात्मक जोखिम नहीं:सेठ

Thu Nov 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, (वार्ता) वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ ने आज कहा कि इस साल बजट में घोषित भारत के विकास आकलन में कोई नकारात्मक जोखिम नहीं है।श्री सेठ ने फिक्की की […]

You May Like