नयी दिल्ली, (वार्ता) वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ ने आज कहा कि इस साल बजट में घोषित भारत के विकास आकलन में कोई नकारात्मक जोखिम नहीं है।श्री सेठ ने फिक्की की 97वीं एजीएम और वार्षिक सम्मेलन को लेकर संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमने साल की शुरुआत आर्थिक सर्वेक्षण में 6.5 प्रतिशत से 7 प्रतिशत की वृद्धि के अनुमान के साथ की थी और मुझे लगता है कि हम अभी भी उस दायरे में हैं। इसके अलावा, मुझे कोई महत्वपूर्ण नकारात्मक जोखिम नहीं दिखता। दूसरी तिमाही के आंकड़े बताते हैं कि कुछ सामान या सेवाएं उसी स्तर पर नहीं हो सकती हैं, जहां वे एक साल पहले थीं।”
मुद्रास्फीति पर श्री सेठ ने कहा कि खाद्य कीमतें एक समस्या क्षेत्र रही हैं और यह काफी हद तक असामान्य वर्षा के कारण है, लेकिन खाद्य कीमतों के अलावा, मुद्रास्फीति कोई चुनौती नहीं है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र-आधारित सुधार के बजाय बाजार-आधारित सुधारों की दिशा में काम करने की आवश्यकता है।