एनीमिया मुक्त भारत अभियान में पहला स्थान हासिल करने पर बधाई- साय

रायपुर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ‘एक्स ’ पर ट्वीट करके बधाई देते हुए कहा है आज हमने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत एनीमिया पीड़ित बच्चों, किशोरों, गर्भवती और शिशुवती महिलाओं को आयरन फोलिक एसिड (आइएफए) सप्लीमेंटेशन उपलब्ध कराने में छत्तीसगढ़ ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

उन्होंने कहा कि निश्चित ही यह प्रदेश के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है। इस उपलब्धि के सहभागी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं, मितानिन दीदियों एवं सभी स्वास्थ्य कर्मियों का आभार व्यक्त करता, अभिनन्दन करता हूँ। हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ।

Next Post

नये कानूनो पर शिवपुरी पुलिस का जागरुकता अभियान

Thu Jul 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिवपुरी: 01 जुलाई से लागू हुये नये कानूनो पर शिवपुरी पुलिस का जागरुकता अभियान लगातार जारी है। थाना प्रभारी फिजीकल एवं उनकी टीम द्वारा तात्या टोपे हाई स्कूल पहुंचकर बच्चों एवं लोगों को नए कानून के बारे […]

You May Like