इंदौर के पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने किया पदभार ग्रहण
इंदौर: इंदौर के नवागत पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही मीडिया से चर्चा में कहा है कि इंदौर में भय मुक्त माहौल बनाना ही मेरा मुख्य उद्देश्य रहेगा.
मध्यप्रदेश में पुलिस अधिकारियों के फेरबदल के चलते उज्जैन आईजी रहे संतोष सिंह को इंदौर पुलिस कमिश्नर के रूप में पदस्थ किया गया. शुक्रवार को उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया. सिंह ने चार्ज लेने के बाद मीडिया से भी बात की. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक सहित संगठित अपराधियों के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी.
इसके अलावा डिजिटल हाउस अरेस्ट जैसी घटनाओं को लेकर शहर की जनता से जागरूक रहने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि शहर में भय मुक्त माहौल बनाना ही मुख्य उद्देश्य है. इस दौरान उनका कहना था कि कानून व्यवस्था बनने के साथ जो अन्य आपराधिक समस्याएं हैं उनको खत्म किया जाएगा . इस दौरान उन्होंने बताया कि साइबर अपराध को रोकने के लिए केवल जागरुकता से बचा जा सकता है . उनका कहना है कि नशे के खिलाफ चल रहा अभियान को और सख्ती से चलाया जाएगा.