प्रियंका ने अल्मोड़ा में जंगल की आग बुझाते समय वनकर्मियों की मृत्यु पर जताया शोक

नयी दिल्ली,14 जून (वार्ता) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा के जंगल में लगी आग बुझाने गये चार वनकर्मियों की मृत्यु पर शुक्रवार को गहरा शोक व्यक्त करते हुए जंगलों को आग से बचाने तथा हिमालय की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया ।

श्रीमती वाड्रा ने कहा, “अल्मोड़ा, उत्तराखंड में जंगल की आग बुझाने गए चार कर्मचारियों की मृत्यु और कई अन्य के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं। पीड़ित परिवारों को मुआवजा और हर स्तर पर हर संभव सहायता का आग्रह मैं राज्य सरकार से करती हूँ।”

उन्होंने कहा,”पिछले कई महीने से उत्तराखंड के जंगल लगातार जल रहे हैं। सैकड़ों हेक्टेयर जंगल तबाह हो चुके हैं। हिमाचल प्रदेश में भी जंगलों में जगह-जगह आग लगने की सूचनाएं हैं। एक स्टडी के मुताबिक हिमालय क्षेत्र के जंगलों में आग लगने की घटनाओं में कई गुना बढ़ोतरी हुई है। जलवायु परिवर्तन का सबसे अधिक असर हमारे हिमालय और पर्वतीय पर्यावरण पर हुआ है।”

आग की घटनाएं रोकने के लिए व्यापक स्तर पर प्रबंध करने की सख्त जरूरत पर बल देते हुए उन्होंने कहा,”मेरी केंद्र और राज्य सरकारों से अपील है कि आग लगने की घटनाओं के रोकने के उपाय हों और हिमालय को बचाने के लिए सबके सहयोग से व्यापक स्तर पर कारगर प्रयास किए जाएं।”

Next Post

मई में निर्यात नौ प्रतिशत की वृद्धि के साथ 38.13 अरब डालर

Fri Jun 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 14 जून (वार्ता) भारत के निर्यातकों ने मई, 2024 में देश से 38.13 अरब डालर की वस्तुओं का निर्यात किया, जो सालाना आधार पर नौ प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।   पिछले वर्ष मई में […]

You May Like