समर कैम्प में बच्चों की क्षमता, कौशल एवं व्यक्तित्व का होता है समग्र विकास: मिश्र

गणेश स्कूल में 15 दिवसीय समर कैम्प शुरू, हुनरमंद बनेंगे बच्चे

सीधी : स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पडऱा में आज बुधवार को 15 दिवसीय समर कैम्प की शुरूआत हो गई, जहां पहले दिन बच्चों का अनोखे तरीके से स्वागत किया गया। बच्चों ने समर कैम्प में प्रतिभाग कर खूब आनंद उठाया।समर कैंप के प्रथम दिन ही बच्चों की भीड़ व उत्साह ने यह साबित कर दिया कि वे इस पल के लिए कितने उत्साहित थे। सबसे महत्वपूर्ण व अच्छी बात तो यह है कि इस कैम्प में गणेश स्कूल के विद्यार्थियों के अलावा भी अन्य स्कूलों के भी विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। चल रहे 15 दिवसीय समर कैम्प में बच्चों के लिए कई एक्टिविटी रखे गए हैं। जिसमें डांस, म्यूजिक, आर्ट एंड क्राफ्ट, कैलीग्राफी, योग प्रशिक्षण, स्केटिंग, बॉक्सिंग, मार्शलआर्ट, स्केटिंग, रायफल शूटिं, स्विमिंग व पूल पार्टी, घुड़सवारी, सिनेमा, अभिनय, कम्प्यूटर एव इंग्लिश आदि का आयोजन आकर्षण का केन्द्र होगा।

इससे पूर्व समर कैम्प का शुभारंभ मुख्य अतिथि रहे डीईओ डॉ.प्रेमलाल मिश्र ने फीता काट कर किया। डीईओ डॉ.मिश्र ने कहा कि बच्चों को मनोरंजक तरीके से हर गतिविधि में व्यस्त रखने से उनमें कई तरह के रचनात्मक कार्य का सृजन होता है। लिहाजा गणेश स्कूल द्वारा समर कैम्प का आयोजन करना सराहनीय है। उन्होंने कहा कि समर कैम्प का आयोजन विद्यार्थियों के आंतरिक एवं बाह्य क्षमताओं का आकलन कर एक नया आयाम देता है। यह एक ऐसा अवसर है जिसमें विद्यार्थी शिक्षकों से भावनात्मक रूप से जुड़ते है जिससे उनकी क्षमता, कौशल एवं व्यक्तित्व का समग्र विकास होता है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्कृष्ट विद्यालय के खेल प्रशिक्षक हरीशंकर मिश्र, एचएम प्रीती शर्मा मौजूद रही। इस मौके पर समर कैम्प प्रशिक्षकों में तरुणनाथ मिश्र, अवतार कृष्ण, शुभांगना द्विवेदी, राजकपूर चितेरा, माखनलाल मिश्र, डीके खरे, अंकिता सेन, अंकुर मिश्र, वंशभान यादव, सुजीत कुमार दीक्षित एवं ज्योति सिंह चंदेल मौजूद रही।

कैम्प में मस्ती के साथ रचनात्मक गतिविधियां: तिवारी
प्राचार्य डॉ.महेंद्र कुमार तिवारी ने इस कैम्प के महत्व का वर्णन करते हुए छोटे-छोटे बच्चों की अभिरुचि और उनके उत्साह की प्रसंशा की। साथ ही कहा कि कैंप में बच्चे मस्ती करने के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियों को सीखेंगे।

Next Post

चीन में एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा टूटने से 24 लोगों की मौत,30 घायल

Wed May 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गुआंग्डोंग, 01 मई (वार्ता) दक्षिण चीन के गुआंग्डोंग प्रांत में बुधवार तड़के एक एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा टूट जाने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गयी और 30 अन्य घायल हो गये। स्थानीय अधिकारियों […]

You May Like