वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे मोदी

नयी दिल्ली 25 दिसंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को वीर बाल दिवस समारोह में शामिल होंगे और ‘सुपोषित पंचायत अभियान’ का शुभारंभ करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को यहां बताया कि श्री मोदी 26 दिसंबर को दोपहर बच्चों को देश के भविष्य की नींव के रूप में सम्मानित करने वाले एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम, ‘वीर बाल दिवस’ में शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ‘सुपोषित पंचायत अभियान’ का शुभारंभ करेंगे। इस अभियान का उद्देश्य पोषण संबंधी सेवाओं के कार्यान्वयन को सुदृढ़ करके और सक्रिय सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करके पोषण संबंधी परिणामों तथा कल्याण में सुधार करना है।

इस दिन के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और राष्ट्र के प्रति साहस और समर्पण की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए देशभर में कई पहलें भी शुरू की जाएंगी। इसी दिन विद्यालयों, बाल देखभाल संस्थानों और आंगनवाड़ी केंद्रों में कहानी सुनाना, रचनात्मक लेखन, पोस्टर बनाना जैसी गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के पुरस्कार विजेता भी मौजूद रहेंगे।

Next Post

ईपीएफओ ने अक्टूबर में 13.41 लाख सदस्य जोड़े

Wed Dec 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 25 दिसंबर (वार्ता) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने इस वर्ष के अक्टूबर में 13.41 लाख सदस्य जोड़े हैं। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि इसी अवधि में 18-25 आयु […]

You May Like

मनोरंजन