एमपी में मानसून ऐक्टिव, अगले 2 दिनों तक 9 जिलों में होगी भारी बारिश

– मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 

नवभारत प्रतिनिधि

भोपाल, 20 अगस्त. मध्य प्रदेश में मानसून ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है, और विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। आज बुधवार को इंदौर, भोपाल और अन्य जिलों में अच्छी बारिश देखी गई है।

 

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मध्य प्रदेश में अगले 2 दिनों तक इसी प्रकार का मौसम बने रहने की संभावना है। लो प्रेशर सिस्टम और नमी के चलते बुधवार से सिस्टम एक्टिव होने की उम्मीद है, जिससे गुरुवार से विभिन्न जिलों में बारिश होगी। इंदौर, भोपाल और अन्य जिलों में अगले 2 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है।

 

मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है, मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश का कहना है कि एक बार फिर मानसून का एक्टिव सिस्टम बन चुका है, जो शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश कराएगा।

 

मौसम वैज्ञानिकों ने एक बार फिर मध्य प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी है.

राजस्थान और मध्य प्रदेश में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इस समय बारिश के लिए जिम्मेदार सिस्टम बेहद एक्टिव है, जिससे प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश फिर से जारी रहेगी।

 

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, एक्टिव मौसम सिस्टम के चलते मध्य प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है। इस वजह से प्रशासन की टीमें विभिन्न जिलों में सक्रिय हैं। जिन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, उनमें जबलपुर, भोपाल, रीवा, सतना, और ग्वालियर शामिल हैं। वर्तमान में, राजधानी भोपाल समेत अन्य जिलों में लगातार बारिश हो रही है।

Next Post

इलेक्ट्रिक रिक्शा समेत एक दर्जन दोपहिया वाहन चोरी 

Wed Aug 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शहर में नहीं थम रही वाहन चोरी की घटनाएं भोपाल, 21 अगस्त. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद शहर में वाहन चोरी की घटनाएं थम नहीं रही हैं. पिछले चौबीस घंटों में अलग-अलग स्थानों से एक इलेक्ट्रिक […]

You May Like