बमूरा के पेड़ से टकराई बाइक, एक की मौत,एक गंभीर

नवभारत न्यूज

गैसाबाद/दमोह.जिले के गैसाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत मुहरई के पास रविवार शाम अनियंत्रित होकर बाइक बमूरा के पेड़ से टकरा गई. गैसाबाद थाना प्रभारी प्रीति पांडे ने बताया कि 108 वाहन की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया, जिसमें उमेश पिता पंखुआ अहिरवार उम्र 35 वर्ष निवासी गैसाबाद के हरिजन मुहल्ला की दर्दनाक मौत हो गई और गणपत अहिरवार उम्र 64 वर्ष को गंभीर घायल को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां बाइक सवार का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

Next Post

गुजरात ने ओडिशा को 100 रनों से हराया

Mon Jan 6 , 2025
जयपुर (वार्ता) हेमांग पटेल (48), उर्विल पटेल (45) और रवि बिश्नोई (40 रन/चार विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत गुजरात ने विजय हजारे ट्रॉफी में ग्रुप ए में खेले गये मुकाबले में ओडिशा को 100 रनों से हरा दिया है। 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओडिशा की […]

You May Like