राइट टाउन स्टेडियम में जनता से पैसों की वसूली पर आयोग ने लिया संज्ञान

संभागायुक्त से मांगा जवाब

जबलपुर। शहर के राइट टाउन क्षेत्र स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल क्रीडांगन में मार्निग-वॉक के लिए शुल्क मांगने का मामला सामने आया है। गरीब छात्र-छात्राओं, खिलाडिय़ों और आम नागरिकों से स्टेडियम के मैंटेनेंस के नाम पर मार्निग वाक और अन्य फिजिकल ट्रेनिंग के लिए शुल्क मांगा जा रहा है। शुल्क न देने पर उन्हें स्टेडियम में एंट्री नहीं दी जा रही है। मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी फरजाना मिर्जा ने बताया कि प्रकाशित समाचार के आधार पर मामले में संज्ञान लेकर मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग की मुख्य पीठ भोपाल में अध्यक्ष मनोहर ममतानी व सदस्य राजीव कुमार टंडन ने मानव अधिकारों के हनन का मामला मानकर जबलपुर संभाग के आयुक्त (राजस्व) से मामले की जांच कराकर, राइट टाउन स्टेडियम में प्रात: व सायंकाल वाकिंग के लिए आ रहे व्यक्तियों को नि शुल्क प्रवेश की सुविधा आवश्यक शर्तो सहित दिए जाने के सम्बन्ध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है। साथ ही स्टेडियम के पांच किलोमीटर की परिधि में रहवासियों, वर्कर्स के लिए क्या कोई वैकल्पिक पार्क उपलब्ध है, यह भी स्पष्ट करने के निर्देश दिये गये हैं।

Next Post

एएसआई व पटवारी की हत्या करने के मामले में कोर्ट सख्त

Wed May 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आरोपियों की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट ने कार्यवाही का मांगा ब्यौरा जबलपुर। मप्र हाई कोर्ट ने रेत माफियाओं द्वारा एएसआई व एक पटवारी की हत्या संबंधी मामले में पेश की गई जमानती आवेदन को सख्ती से लिया। […]

You May Like