दोस्त निकला लुटेरा, 4 आरोपी गिरफ्तार

दिनदहाड़े हुई 5.25 लाख की लूट का खुलासा

वारदात में प्रयुक्त स्कूटर और चाकू बरामद

भोपाल, 3 अगस्त. हबीबगंज इलाके में शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई 5.25 लाख रुपये की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया गया है. इस मामले में फरियादी के दोस्त समेत कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से लूटी गई रकम और वारदात में प्रयुक्त स्कूटर समेत चाकू बरामद कर लिया गया है. वारदात का मास्टर माइंड फरियादी का दोस्त ही निकला, जिसने अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. जानकारी के अनुसार अहमद रजा (18) श्रीराम अपार्टमेंट मालवीय नगर में रहता है. उसके पिता अब्दुल सत्तार मार्बल व्यवसायी हैं. शुक्रवार को पिता ने अहमद को सवा पांच लाख रुपये का चेक देकर बैंक से रकम लाने का बोला था. अहमद चैक लेकर अरेरा कालोनी स्थित एयू स्मॉल बैंक से रुपये निकालने पहुंचा. उसके पास आधार कार्ड नहीं था, इसलिए उसने अपने दोस्त अनस अली को बुलाया. अनस अली ने अपना आधार कार्ड लगाकर रुपये निकलवाए और अहमद रजा को दे दिए. अहमद रजा ने रुपये अपने बैग में रखे और बैग को स्कूटर की डिग्गी में रख लिया. बारिश के कारण अपने दोनों मोबाइल फोन भी बैग में रख लिए थे. दोपहर करीब डेढ़ बजे अहमद पारुल अस्पताल के आगे सांची पार्लर के पास पहुंचा, तभी स्कूटर सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने उसे टक्कर मारकर गिरा दिया और चाकू अड़ाकर चाबी निकालकर डिग्गी में रखा नोटों भरा बैग लेकर भाग निकले. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज किया था. फरियादी के दोस्त समेत 4 आरोपी गिरफ्तार शनिवार को पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि दिनदहाड़े हुई इस घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तत्काल ही एक विशेष टीम बनाई गई थी. हबीबगंज थाने के अलावा क्राइम ब्रांच और शाहपुरा पुलिस को भी लगाया गया था. घटनास्थल से लेकर बैंक वाले रूट के सीसीटीवी कैमरे चैक करने पर स्कूटर सवार तीन नकाबपोश संदिग्ध दिखाई दिए. इस दौरान फरियादी की मदद करने वाले दोस्त अनस अली से भी संदेह के आधार पर पूछताछ की गई, जिसके बाद उसने अपने 3 अन्य दोस्तों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकार लिया. उसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को भारत टाकीज स्थित पुष्पा अपार्टमेंट के पास मैदान से गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से लूटी गई रकम, मोबाइल फोन, वारदात में प्रयुक्त स्कूटर और चाकू बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों का विवरण पुलिस ने फरियादी के दोस्त और आरोपी अनस अली (23) निवासी टीला जमालपुरा के साथ ही अनस अली के दोस्तों अल्ताफ अंसारी (20) निवासी पुष्पा नगर ऐशबाग, अल्फाज खान (24) निवासी सिल्लीखाना तलैया और अयान खान (20) निवासी भारत टाकीज चौराहा तलैया को गिरफ्तार किया है. पुलिस आयुक्त मिश्र ने आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 30 हजार रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है. पुलिस आयुक्त ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड निकाला जा रहा है. उसके बाद चारों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.

000000000000

स्कूली छात्र की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आपसी विवाद के बाद सीने में पेंचकस मारकर की थी हत्या

भोपाल, 3 अगस्त. टीटी नगर इलाके में गुरुवार देर रात एक स्कूली छात्र की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसने आपसी विवाद के चलते छात्र के सीने में पेंचकस घोंपकर हत्या कर दी थी. दोनों के बीच गुरुवार दोपहर भी विवाद हुआ था, लेकिन पुलिस ने समझाईश देकर मामले को शांत करवा दिया था. थाना प्रभारी मनोज पटवा ने बताया कि बृजकांत पांडे पुत्र बृजलोचन पांडे (16) अर्जुन नगर मल्टी में रहता था और नौवीं कक्षा में पढ़ता था. गुरुवार देर रात उसे इलाज के लिए जयप्रकाश अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. उसके सीने में नुकीले हथियार से वार किया गया था. मर्ग जांच के दौरान घटनास्थल के चश्मदीद साक्षियों के कथन लिए गए, जिन्होंने बताया कि रात करीबन 10 बजे शीला किराना स्टोर के सामने अर्जुन नगर फेस-1 में आशीष बाथम उर्फ सोनू भेड़ा ने मृतक बृजकांत पांडे उर्फ लल्ला को जान से मारने की नियत से सीने में चाकू जैसी कोई नुकीली चीज वार किया था, उसके बाद फरार हो गया है. चश्मदीद साक्षियों के कथन और घटनास्थल पर मिले भौतिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी आशीष बाथम उर्फ सोनू भेड़ा के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था. पुलिस टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम बनाई गई थी. मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस टीम ने आरोपी आशीष बाथम उर्फ सोनू भेड़ा (27) निवासी अर्जुन नगर फेस-1 थाना टीटी नगर को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से वारदात में प्रयुक्त एक पेंचकस जब्त किया गया है, जिससे उसने बृजकांत के सीने पर हमला किया था. आरोपी को गिरफ्तार करने में टीआई पटवा के साथ ही एसआई सुनील सिंह भदौरिया, राधेलाल इनवाती, प्रीतम सिंह सूर्यवंशी, एएसआई मनोज सिंह, राजकुमार दुबे, हेड कांस्टेबल नारायण मीना, मनोज जोठे, मुजफ्फर, आरक्षक अरविंद्र यादव, नीरज यादव और सतेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है. आरोपी के खिलाफ पहले से पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Next Post

जर्जर दीवाल गिरने से मलवे में दबे स्कूली छात्र

Sat Aug 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दोपहर छुट्टी होने के बाद जा रहे थे घर, चार की मौत होने की सूचना, आधिकारिक पुष्टि नही नवभारत न्यूज रीवा, 3 अगस्त, रीवा जिले के गढ़ कस्बे में बड़ा हादसा हुआ. शनिवार की दोपहर 3 बजे […]

You May Like