बाजारों के अंदर धमा चौकड़ी से लोग परेशान
जबलपुर: आगामी त्योहारों के को देखते हुए बाजारों में खरीददारी करने के लिए लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। जहां पर लोग रक्षाबंधन के लिए खरीदारी करने को पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इस भीड़भाड़ में ट्रैफिक जाम की समस्या भी रोजाना निर्मित हो रही है। जिसमें खास तौर पर ई-रिक्शा चालक इस त्यौहार का ट्रैफिक और भी ज्यादा बढ़ा रहे हैं। बाजारों के अंदर इनकी धमाचौकड़ी लगातार बढ़ती जा रही है। जिसके चलते अब त्यौहार के सीजन में खरीदारी करने वाले लोग इस ट्रैफिक जाम से जूझते हुए नजर आ रहे हैं। बाजारों के अंदर यह अपनी मनमानी पर उतारू हो चुके हैं और इसे भीड़भाड़ जैसे इलाके और संकरी गलियों में घुसकर ट्रैफिक जाम की समस्या को और भी अधिक बढ़ा रहे हैं। जिससे वाहनों की लंबी क़तारें भी देखने को मिल रही हैं। इसके अलावा खरीददारी करने वाले लोग और राहगीर यहां परेशान होते हुए नजर आ रहे हैं।
मनमानी पर उतारू
ई-रिक्शा चालकों की मनमानी खास तौर पर शहर के बाजारों में देखने को मिलती है,जहां वह सवारी ढूंढने के लिए पूरे बाजार के चक्कर लगाते रहते हैं। जहां भी सवारी दिखती है, तो चालक उसी जगह पर अपना ई-रिक्शा रोक कर खड़े कर देते हैं। खास तौर पर इस त्यौहार के सीजन में बढ़ती हुई भीड़ में ज्यादा सवारी ढूंढने के चक्कर में वह भीड़भाड़ में ई रिक्शा ले जाते हैं। जिसके चलते बाजारों के अंदर लोगों को पैदल चलने में भी काफी परेशानी होती है, इसके अलावा वाहनों को निकालने में भी ई-रिक्शा के कारण काफी समस्याएं हो रही हैं। बाजारों के अंदर इन्होंने अपना अस्थाई रूप से अवैध स्टैंड बनाकर रखा हुआ है। जिस पर सडक़ों के किनारे यह अपने ई रिक्शा खड़े कर देते हैं और सवारी का इंतजार करते रहते हैं।