रक्षा सचिव ने ओखा में होवरक्राफ्ट इकाई संरचना का किया उद्घाटन

नयी दिल्ली 29 मार्च (वार्ता) रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने शुक्रवार को गुजरात के ओखा में भारतीय तटरक्षक के लिए होवरक्राफ्ट रखरखाव इकाई के वास्ते आधारभूत संरचना का उद्घाटन किया।

श्री अरमाने ने गुरुवार और शुक्रवार को पश्चिमोत्तर क्षेत्र में भारतीय तटरक्षक सुविधाओं का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने ओखा में होवरक्राफ्ट रखरखाव इकाई के लिए आधारभूत संरचना का उद्घाटन किया।
रक्षा सचिव को ओखा में 200 मीटर की जेट्टी के निर्माण कार्य के बारे में भी जानकारी दी गई।
उन्होंने समुद्री क्षेत्र में राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा में भारतीय तटरक्षक की भूमिका की सराहना की।

गुजरात के तट पर उथले पानी और दलदली इलाके में कच्छ की खाड़ी में जिम्मेदारी के क्षेत्र में 50 द्वीपों पर निगरानी बनाए रखने के लिए ओखा और जखाऊ में होवरक्राफ्ट तैनात हैं।

यह इकाई इन होवरक्राफ्टों को समय पर तकनीकी सहायता और रखरखाव में सक्षम बनाएगी तथा इनकी अधिकतम संचालन उपलब्धता सुनिश्चित करेगी।

इस इकाई की सुविधाओं में तकनीकी सहायता के लिए पार्किंग, कार्यालय भवन, कार्यशाला और रखरखाव क्षेत्र शामिल हैं।

Next Post

गेहूं के स्टॉक की जानकारी देना अनिवार्य

Fri Mar 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 29 मार्च (वार्ता) सरकार ने खाद्य सुरक्षा प्रबंधन और जमाखोरी तथा सट्टेबाजी को रोकने के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में व्यापारियों, थोक विक्रेताओं, खुदरा विक्रेताओं, बड़े खुदरा विक्रेताओं तथा प्रसंस्करण कंपनियों को आगामी […]

You May Like

मनोरंजन