भाजपा ने बनाया हरियाणा को नशे का अड्डा: हुड्डा

चंडीगढ़, 29 नवंबर (वार्ता) वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि हरियाणा को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ड्रग्स का अड्डा बना दिया है और पिछले पांच सालों में नशे के इलाज के लिए 15 लाख लोग सरकारी अस्पतालों और नशा मुक्ति केंद्रों में पहुंचे हैं।

श्री हुड्डा ने यहां जारी बयान में कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, नशा कारोबारियों की बल्ले-बल्ले हो गई है और वो बेखौफ होकर अपना नेटवर्क पूरे प्रदेश में फैला चुके हैं। आज प्रदेश के हर गांव, गली व मोहल्ले तक नशा पहुंच गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि खुद केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से दिसंबर 2023 में राज्यसभा में रिपोर्ट पेश की गई। इसके मुताबिक हरियाणा में नशा करने वाले 16.51 फ़ीसदी लोग अफीम और उससे बने नशीले पदार्थ, यहां तक की हेरोइन और चिट्टा का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि 11 प्रतिशत लोग नशे के लिए गांजा, भांग और चरस इस्तेमाल करते हैं। पांच फ़ीसदी लोग नींद के लिए ली जाने वाली नशीली दवाइयां और बड़ी मात्रा में लोग कोकीन का भी इस्तेमाल करते हैं।

उन्होंने कहा कि अस्पतालों और नशा मुक्ति केंद्रों में पहुंचे ज्यादातर मरीज पंजाब और राजस्थान के साथ सटे जिलों से हैं और आरोप लगाया कि इसका मतलब है कि हरियाणा सरकार को पता है कि प्रदेश में नशा किस तरफ से आ रहा है, लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही, जिससे स्पष्ट है कि सरकार प्रदेश में जानबूझकर नशे को बढ़ावा दे रही है।

Next Post

अडानी पर आरोप प्रतिवादियों और अमेरिकी विभाग के बीच का मामला, हमें जानकारी नहीं: भारत

Fri Nov 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 29 नवंबर (वार्ता) भारत ने शुक्रवार को कहा कि उद्योगपति गौतम अडानी और उनके सहयोगियों पर रिश्वतखोरी के आरोप में अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा दायर अभियोग पत्र निजी फर्मों और कुछ व्यक्तियों तथा वहां के […]

You May Like

मनोरंजन