पत्नी और महिला मित्र के साथ करता था लूट

खजराना पुलिस ने शातिर लुटेरी गैंग को किया गिरफ्तार
चोरी की मोटरसायकल से देते थे वारदाता को अंजाम

इंदौर: लोगों से लूटपाट करने वाली शातिर लुटेरी गैंग को खजराना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी अपनी पत्नी और महिला मित्र के साथ मिलकर लूट करते थे. आरोपियों से लूट का कुल 1 लाख रुपए का माल, मोबाईल और नगदी जब्त की गई. आरोपियों से थाना खजराना की चोरी की मोटर साईकल भी जब्त की गई. चोरी की मोटरसायकल से लूट की वारदात को अंजाम देते थे.जानकारी के अनुसार 25 मई को फरियादी ने थाना खजराना पर रिपोर्ट लिखाई थी कि रात में लगभग 9.30 बजे वह अपने घर जा रहा था. तभी जाकिर होटल के पीछे वाली गली में एक महिला एवं पुरुष ने उसके जेब में रखे उसके नगदी रुपए एवं मोबाइल फोन उसके साथ मारपीट कर उससे छीन लिए. फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया गया.

इसी तारतम्य में इंचार्ज थाना प्रभारी खजराना अजय कुशवाह व्दारा एक पुलिस टीम वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में तैयार कर आरोपियों की तलाश के लिए रवाना की गई. खजराना पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली की उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपी स्टार चौराहा से बस मे बैठकर इंदौर से भागने वाले है. उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों से लूटा गया मोबाईल व नगदी और चोरी की मोटर सायकल टीव्हीएस जुपीटर जब्त की गई. पकड़े गए आरोपियों के नाम हैं नूर मोहम्मद अली (उम्र 23) निवासी सम्राट कालोनी, सना बी पति नूर मोहम्मद (उम्र 21) निवासी सम्राट कालोनी और फिरदोश बी (उम्र 30) निवासी बाबा मनसब नगर खजराना इंदौर.

अवैध वसूली के अपराध में थे फरार
आरोपी व उसकी पत्नि थाना खजराना के अवैध वसूली के अपराध में भी फरार चल रहे थे. आरोपी शातिर बदमाश हैं जिनके विरूद्ध पूर्व के कई अपराध पंजीबद्ध हैं. आरोपी, खजराना व आसपास के क्षेत्रों में अकेले व्यक्तियो को देख उन्हें अपना शिकार बनाते थे. आरोपियों ने लूट करने के लिये मोटर सायकल चोरी की थी.

Next Post

ज्वेलर को बातों में उलझाकर चुराई थी सोने की अंगूठियां

Tue May 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बाणगंगा पुलिस ने शातिर इरानी गैंग के बदमाशों को पकड़ा सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच से पहुंची आरोपियों तक इंदौर: ज्वेलर्स की दुकान में दुकानदार को बातों में उलझाकर सोने की अंगूठी चुराने वाले शातिर ईरानी गैंग […]

You May Like

मनोरंजन