सिंगापुर, (वार्ता) भारत के अठारह वर्षीय ग्रैंड मास्टर डी गुकेश ने रविवार को फिडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप की 11वीं बाजी में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मौजूदा चैंपियन चीन के डिंग लिरेन के खिलाफ जीत दर्ज की। गुकेश की यह जीत कुल ड्रा के बाद आयी है।
गुकेश ने आज यहां खेले गये ग्यारहवें दौर के मुकाबले में लिरेन पर दबाव बनाते हुए उन्हें गलती के लिए मजबूर किया और उनकी गलतियों का फायदा उठाते हुए 6-5 की बढ़त हासिल कर खिताब की ओर कदम बढ़ा दिया है।
गुकेश की इस चैंपियनशिप में यह दूसरी जीत है। अब चैंपियनशिप की मात्र तीन बाजियां खेली जानी शेष हैं। भारतीय खिलाड़ी के इस जीत से छह अंक हो गए हैं जबकि चीन के खिलाड़ी के पांच अंक हैं। 7.5 अंक बनाने वाला चैंपियनशिप का विजेता बनेगा।