श्रीधाम एक्सप्रेस में ट्राली बैग समेत 3 लाख का सामान चोरी 

भोपाल, 8 नवंबर. राजधानी से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों में सामान चोरी होने का सिलसिला जारी है. श्रीधाम एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक दंपति का ट्राली बैग चोरी हो गया. बैग में मोबाइल फोन और जेवरात समेत करीब 3 लाख रुपये का सामान रखा था. जीआरपी ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार बैतूल निवासी नारायण सिरोरिया श्रीधाम एक्सप्रेस में पत्नी रोशनी के साथ इटारसी से ग्वालियर की यात्रा कर रहे थे. उन्होंने अपना ट्राली बैग पत्नी की सीट नंबर 70 के नीचे रखा था. भोपाल रेलवे स्टेशन से ट्रेन चलने पर देखा तो उनका बैग चोरी हो चुका था. विदिशा में ट्रेन से उतरने के बाद वह भोपाल लौटे और जीआरपी जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. चोरी गए बैग में एक रियलमी कंपनी का मोबाइल, एक सोने का नेकलेस वजनी 20 ग्राम, एक सोने का मंगलसूत्र वजनी करीबन 10 ग्राम, एक जोड़ी सोने के कान की झुमकी वजनी 13 ग्राम, एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल वजनी करीबन 500 ग्राम, एक जोड़ी चांदी की पायल बच्ची की, नगदी 6000 रुपए, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, इस्तेमाली कपडे, दो चार्जर, कास्मेटिक का सामान समेत कुल करीब 3 लाख का माल रखा हुआ था. इधर, मुजफ्फरपुर उत्तर प्रदेश निवासी प्रदीप कुमार अपने परिवार के साथ झांसी से उज्जैन के लिए मालवा एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे. इस दौरान उनकी बेटी ने अपना मोबाइल फोन सीट पर सिरहाने रखा था. भोपाल स्टेशन निकलने के बाद देखा तो मोबाइल चोरी हो चुका था. चोरी गए मोबाइल की कीमत 23 हजार रुपये बताई गई है.

यात्रियों के मोबाइल और पर्स चोरी

सागर निवासी शिवा बसोर (27) पटना अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार होकर सागर से उज्जैन की यात्रा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपना मोबाइल फोन चार्जिंग पाइंट पर लगाया था. रात करीब डेढ़ बजे सीहोर स्टेशन निकलने के बाद नजर पड़ी तो उनका मोबाइल फोन गायब हो चुका था. इसी प्रकार गोपालगंज सागर निवासी सुरेंद्र कुमार चढ़ार को भोपाल से सागर जाना थाना. वह ट्रेन पकडऩे के लिए भोपाल स्टेशन पहुंचे थे. राज्यरानी ट्रेन आने पर वह ट्रेन में बैठने का प्रयास करने लगे, तभी किसी ने जेब से पर्स चोरी कर लिया. पर्स में आधार कार्ड, वोटर कार्ड, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड और नगदी 10000 रुपए रखे हुए थे.

Next Post

गोली कांड का पुलिस ने किया खुलासा, 6 आरोपी और 2 पिस्टल बरामद

Fri Nov 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आकृति टाकीज के पास चली थी गोली, दोनो गुटो ने किया था फायर नवभारत न्यूज रीवा, 8 नवम्बर, सिविल लाइन थाना अन्तर्गत आकृति टाकीज के पास दो गुटो के बीच गैंगवार हुई थी. एक दूसरे पर पिस्टल […]

You May Like