जबलपुर। पनागर थाना ग्राम उमरिया में खेत में रखी 174 धान की कट्टियां चोर चुराकर ले गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि रविशंकर पटैल 51 वर्ष निवासी नक्षत्रनगर स्टार सिटी माढोताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह वंशीलाल गुप्ता एवं रमेश कुमार पहरिया का खेत जो ग्राम उमरिया चौबे पनागर में स्थित है जिसकी देखरेख करता है उसने धान की फसल हार्वेस्टर से गाह कर 40 किलो वाली बोरियों में भरकर अपने खलियान में रखा था एवं पहचान के लिये प्रत्येक बोरी में लाल रंग का निशान लगाया था शाम को प्रतिदिन अपने घर चला जाता था धान की फसल की देखरेख चैकीदार गुड्डा चड़ार करता था। शाम लगभग 7 बजे खेत में धान रखी हुयी थी दूसरे दिन सुबह लगभग 6 बजे
खेत से किसी ने धान की कट्टियां चुरा ली हैं। खेत में रखी धान की 174 कट्टी (प्रत्येक कटटी 40 किलो) खेत में नहीं थी।