चोरी की बुलेट बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार 

दूसरे फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

भोपाल, 1 सितंबर. गांधी नगर पुलिस ने चोरी की बुलेट के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में फरार उसके साथी की तलाश की जा रही है. बरामद हुई बुलेट बाइक पिछले दिनों गांधी नगर इलाके से ही चोरी हुई थी, जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पुलिस के मुताबिक बीती 28 अगस्त को कादिर खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शहीद भगत सिंह कालोनी गांधी नगर से उनकी बुलेट रायल इनफील्ड क्लासिक बाइक चोरी हो गई है, जिसकी कीमत साढ़े तीन लाख रुपये है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. इस बीच एक संदेही जितेंद्र लोधी पुत्र पर्वत सिंह लोधी (24) निवासी मालथोन जिला सागर को बुलेट के साथ हिरासत में लिया गया. पूछताछ करने पर जितेंद्र ने बताया कि उक्त बाइक उसने करोंद निवासी शाहिल बच्चा से खरीदी है. पुलिस ने चोरी की बाइक जब्त कर आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. फरार चल रहे शाहिल की तलाश में टीम लगाई गई है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़ और आईटी एक्ट की धाराओं में पहले से केस दर्ज हैं. उसे गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सुरेश कुमार फरकले, एसआई अयाज चांदा, कन्हैया यादव, हेड कांस्टेबल श्रीकृष्ण कटारिया, अनुराग पटेल, आरक्षक युवराज और सुरेश मीणा का विशेष योगदान रहा.

Next Post

रविवार को हुई आफत की बारिश में किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया

Sun Sep 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत बागली। रविवार को हुई तेज बारिश के चलते उदय नगर तहसील के एक दर्जन गांवों में मक्का फसल टूट कर खेत में आदि पड़ गई। इस फसल में भुट्टे लग गए थे उसी के वजन से […]

You May Like