
नयी दिल्ली 13 अगस्त (वार्ता) वाहन निर्माण कंपनी मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड ने आज अपनी ‘मेड-इन-इंडिया’ एसयूवी फ़्रौंक्स का जापान को निर्यात शुरू कर दिया।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि फ़्रौंक्स जापान में लॉन्च होने वाली मारुति सुज़ुकी की पहली एसयूवी होगी। यह ऐतिहासिक उपलब्धि ‘मेक इन इंडिया’ पहल की भावना को साकार करते हुए राष्ट्रीय गौरव को उजागर करती है। फ़्रौंक्स का निर्माण विशेष रूप से मारुति सुज़ुकी के अत्याधुनिक गुजरात संयंत्र में किया जाता है। जापान के लिए 1,600 से अधिक फ़्रौंक्स वाहनों की पहली खेप गुजरात के पीपावाव बंदरगाह से रवाना हुई है।
फ़्रौंक्स मारुति सुज़ुकी का दूसरा मॉडल है जिसे बलेनो के बाद जापान को निर्यात किया गया है। फ़्रौंक्स को मारुति सुज़ुकी की मूल कंपनी सुज़ुकी मोटर कॉर्पोरेशन द्वारा 2024 की ऑटम ऋतु में जापान में लॉन्च करने की योजना है। यह ऐतिहासिक उपलब्धि भारतीय विनिर्माण उद्योग की बढ़ती ताकत और वैश्विक पहुंच का प्रतीक है।