एसुस का दिल्ली में एक्सक्लूसिव स्टोर

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (वार्ता) देश के रिटेल क्षेत्र में ब्रांड को मजबूत करने की दिशा में कदम बढाते ताइवान की प्रौद्योगिकी कंपनी एसुस इंडिया ने आज राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा में एक एक्सक्लूसिव स्टोर शुरू करने की घोषणा की।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि नया एक्सक्लूसिव स्टोर 300 वर्ग फुट में फैला हुआ है और इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर हार्डवेयर की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसमें वीवोबुक, ज़ेनबुक, रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (आरओजी) लैपटॉप, गेमिंग डेस्कटॉप, ऑल-इन-वन डेस्कटॉप जैसे एसुस फ्लैगशिप उत्पाद शामिल हैं।
एसुस इंडिया के राष्ट्रीय विक्रय प्रबंधक (पीसी और गेमिंग बिजनेस) जिग्नेश भावसार ने कहा, “हमें भारत में अपने रिटेल कारोबार के विस्तार की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। दिल्ली हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है, दिल्ली में नए ब्रांड स्टोर का उद्घाटन हमारे नए उत्पादों की मदद से बेहतर अनुभव के साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। रणनीतिक रिटेल विस्तार दृष्टिकोण के साथ, हम अपने यूजर्स के लिए नए टचप्वाइंट बनाना जारी रखेंगे।”

Next Post

पाईरियन एश्योरेंस एंड एडवाइजरी की पाईरैग कंसल्टिंग एलएलपी के रूप में रीब्रांडिंग

Tue Aug 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 13 अगस्त (वार्ता) वैश्विक कंसल्टिंग कंपनी पाईरियन एश्योरेंस एंड एडवाइजरी का पाईरैग कंसल्टिंग एलएलपी के रूप में रीब्रांडिंग की गयी है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि रीब्राडिंग एक नए ब्रांड पहचान, […]

You May Like

मनोरंजन