जांच में जुटी पुलिस, दो पन्ने का मिला सोसाईड नोट
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 30 अक्टूबर। एनसीएल परियोजना अमलोरी के एक एनसीएल कर्मी बीती रात अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मृतक के कमरे से दो पन्ने का सोसाईड नोट मिलने से एनसीएल में हड़कंप मचा है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनसीएल परियोजना अमलोरी में कार्यरत राजकुमार वर्मा उम्र 59 वर्ष हाल पता एनएमक्यू क्वाटर नम्बर 302 में आधी रात को फंासी लगा लिया। कमरे में दो पन्ने का सोसाईड नोट भी मिला है। जिसमें इस बात का जिक्र है कि अचानक स्थानांतरण ऑर्डर से परेशान थे और इसी के कारण वे आत्महत्या किया। मृतक के पुत्र अजीत वर्मा के अनुसार उनकी नौकरी सात माह बची थी और एनसीएल के अधिकारियों के प्रताड़ना से तंगआकर इस तरह का दूस्साहस भरा कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।