बटरफ्लाई पार्क, रामसर कन्वेंशन पार्क और इंटरप्रिटेशन सेंटर का अवलोकन
इंदौर: रामसर साइट के रूप में अंतर्राष्ट्रीय महत्व के पर्यावरणीय क्षेत्र सिरपुर वेटलैंड का निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, और पद्मश्री से सम्मानित पर्यावरणविद भालू मोंढे (अध्यक्ष, द नेचर वॉलंटियर, एनजीओ) ने बटरफ्लाई पार्क, रामसर कन्वेंशन पार्क, और इंटरप्रिटेशन सेंटर का निरीक्षण किया गया.आयुक्त शिवम वर्मा और उनकी टीम ने वेटलैंड क्षेत्र के प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया, जिसमें बटरफ्लाई पार्क, रामसर कन्वेंशन पार्क, और इंटरप्रिटेशन सेंटर शामिल थे. इस निरीक्षण के दौरान, उन्होंने सिरपुर तालाब को संधारित करने के लिए डॉक्टर उत्तम यादव के प्रयासों की सराहना की. इसके साथ ही, जोनल अधिकारी और भवन निरीक्षक (जोन क्रमांक 14) को तालाब के आसपास के अतिक्रमण को हटाने के लिए निर्देशित किया गया. इंटरप्रिटेशन सेंटर की बिल्डिंग के निर्माण में शामिल ठेकेदारों को आगामी चार महीनों में इसे पूर्ण करने के निर्देश दिए गए. इसके साथ ही, तालाब के पास एक नवीन शौचालय के निर्माण और शेष सिविल कार्य जैसे बाउंड्री वाल के निर्माण को शीघ्र पूरा करने का निर्देश भी दिया गया.
तितलियों पर केंद्रीत पुस्तकों का विमोचन
सिरपुर वेटलैंड पर आधारित इस कार्यक्रम में विशेष रूप से तितलियों पर केंद्रित एक पुस्तक का विमोचन किया गया. यह पुस्तक द नेचर वालंटियर्स संस्था द्वारा तैयार की गई है और इसका विमोचन निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने किया. इस पुस्तक के प्रकाशन में संदीप खानविलकर का विशेष योगदान रहा है, जिनके प्रयासों की सराहना की गई. कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष पद्मश्री भालू मोंढे के स्वागत भाषण से हुआ, जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर दिया. संचालन शरद मेहेंदले ने किया. आभार साजिद लोदी ने माना.