भोपाल, 22 सितंबर. टीला जमालपुरा में रहने वाले एक अधेड़ व्यक्ति पर युवक ने छुरी से हमला कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चाकूबाजी का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक नई बस्ती टीला जमालपुरा में रहने वाले राजू यादव (55) इलेक्ट्रीशयन का काम करते हैं. इक्कीस सितंबर की रात करीब साढ़े बारह बजे मोहल्ले में रहने वाला संतोष नामक युवक उनके घर के सामने नशे की हालत में गाली-गलौज कर रहा था. राजू ने उसे ऐसा करने से मना किया तो वह उनके साथ झूम गया. राजू ने उसे धक्का देकर अलग किया तो संतोष ने छुरी निकाल कर राजू पर हमला कर दिया. चिल्लाचोट सुनकर परिजन और मोहल्ले वालों ने बीच-बचाव किया. उसके बाद संतोष उन्हें धमकी देते हुए भाग निकला. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
You May Like
-
2 months ago
एक हजार किलो मिलावटी मावा पकड़ा
-
1 month ago
कीटनाशक पीने से मजदूर व्यक्ति की मौत
-
3 months ago
कहीं कोई चूक न हो, मुस्तैदी से करें ड्यूटी: आईजी