कहीं कोई चूक न हो, मुस्तैदी से करें ड्यूटी: आईजी

आगामी पर्वो को लेकर ली बैठक, दिए निर्देश
       
 जबलपुर: गणेश उत्सव एवं ईद मिलाद-उन-नबी पर्व को लेकर कहा पारम्परिक स्थानों पर ही स्थापित की जायेंगी गणेश जी की प्रतिमायें, पारम्परिक मार्ग से ही  जुलूस निकाले जायेगे सभी अलर्ट मोड में होकर मुस्तैदी से ड्यूटी करे। कहीं कोई चूक नहीं होना चाहिए।  संवेदनशील स्थानों पर फिक्स पिकेट्स लगाये जायें।  तत्वों पर पैनी निगाह रखें। यह बातें पुलिस कंट्रोलरूम जबलपुर में गणेश उत्सव एवं ईद मिलाद- उन-नबी पर्व को लेकर पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर अनिल सिंह कुशवाह ने पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर  आदित्य प्रताप सिंह  की उपस्थिति में बैठक लेते हुए कहीं।   इस दौरान आईजी ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज तुषार कांत विद्यार्थी ने कहा कि विद्युत साज सजावट में कटे-फटे तारों का उपयोग नहीं होना चाहिये। विद्युत साज सज्जा इस प्रकार से की जायेे कि इमरजेंसी वाहन, फायर ब्रिगेड, पुलिस वाहन, एम्ब्यूलेंस आदि आसानी से आ जा सके, क्रास लाईटिंग न करें, दोनों तरफ साईड में लाईटिंग करें। पंडालों पर अग्निशमन यंत्र एवं रेत से भरी बाल्टी आवश्यक रूप से रखी जाये ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो।

इसके साथ ही सी.सी.टी.व्ही. कैमरे लगवाये जाये तथा 2-2 वालेंटियर राउड द क्लाक पण्डाल मे मौजूद रहें। पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि गणेश विसर्जन जुलूस और ईद मिलादुन्नवी पर्व को लेकर विशेष सतर्कता बरतने  की आवश्यकता है ऐसे समय में कुछ अशांतिप्रिय एवं विध्नसंतोषी तत्व सक्रिय रहते है, जो जुलूस आदि के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करते है, ऐसे लोगो पर सतत निगाह रखी जाये। किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होना चाहिये। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण ) श्रीमति सोनाली दुबे, जिले में पदस्थ समस्त नगर पुलिस अधीक्षक उप पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी एवं समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

Next Post

निगम प्रशासन ने हटाए 100 से अधिक अतिक्रमण

Tue Sep 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दुकान की सीमा से व्यापार करने के दिए निर्देश जबलपुर: नगर निगम यातायात विभाग द्वारा सतपुला एवं सिविल लाइन क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई जिसमें दुकान के बाहर तक लगाए हुए तीन सेट ट्रिपल […]

You May Like