जबलपुर: कुंडम थाना क्षेत्र में एक युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक राजा इमलई निवासी 25 वर्षीय युवती की वर्ष 2018 में नीरज दुबे नामक युवक से दोस्ती हुई।
दोस्ती प्यार में बदल गई। जिसके बाद नीरज शादी का झांसा देकर युवती को हवस का शिकार बनाता रहा। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो वे वादे से मुकर गया।जिसके बाद मामला थाने तक पहुंंंचा और पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसे न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।