मिसरौद। जन शिक्षा केंद्र मिसरौद के शासकीय प्राथमिक शाला नानपा ढाना में स्कूल शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी प्रवेश उत्सव योजना का आयोजन किया गया स्कूल चले हम के अंतर्गत प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन जनशिक्षा केंद्र मिसरौद की प्राथमिक शाला नानपा ढाना में प्रधान पाठक संगीता पुरोहित के मार्गदर्शन में किया गया।जिसमें ग्रामवासियों को पालक गणों को आमंत्रित किया गया। सभी बच्चो को किताबो का बितरण किया गया। एवम पेन पेंसिल अन्य शैक्षिणक सामग्री का बितरण किया गया।शिक्षिका कुंती उइके द्वारा प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग किया गया समस्त बच्चो को विशेष भोज कराया गया।इस दौरान जनशिक्षक के,एस वाड़ीवा कार्यक्रम में उपस्तिथ रहे एवम सभी बच्चो को शुभकामनाये दी।
मिसरौद की प्राथमिक शाला नानपा ढाना में बच्चों को बांटी गई पेन पेंसिल
