बीसीसीआई ने ठुकराया महिला टी-20 विश्वकप की मेजबानी का प्रस्ताव

मुम्बई 15 अगस्त (वार्ता) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ (आईसीसी) के महिला टी-20 विश्वकप की मेजबानी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।

तीन अक्तूबर से 20 अक्तूबर के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी से बीसीसीआई के पीछे हटने के बाद श्रीलंका और यूएई दूसरे विकल्प बचे हैं। आईसीसी को मेजबानी पर 20 अगस्त को फैसला लेना है।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में कहा, “आईसीसी ने हमारे सामने विश्वकप की मेजबानी का प्रस्ताव रखा था। लेकिन मैंने साफ़ तौर पर मना कर दिया, हमारे यहां ये समय बरसात का है और उससे अहम है कि अगले साल हमें ही विमेंस वनडे विश्व कप की मेजबानी करनी है। मैं किसी को भी गलत संदेश नहीं देना चाहता कि हम लगातार दो विश्व कप की मेजबानी करना चाहते हैं।”

बंगलादेश के भारत दौरे को लेकर शाह ने कहा, “हमने उनसे (बंगलादेश अधिकारियों से) बात नहीं की है। वहां एक नई सरकार ने कार्यभार संभाला है। वे हमसे संपर्क कर सकते हैं या फिर मैं उनसे संपर्क करूंगा। बंगलादेश श्रृंखला हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।”

उल्लेखनीय है कि बंगलादेश में इस समय सरकार विरोधी आंदोलनों के कारण हिंसा और सुरक्षा चुनौतियों से जूझ रहा है। इसी के मद्देनजर आईसीसी बंगलादेश की जगह किसी और को मेजबानी देने पर विचार कर रही है। हिंसा के दौरान बंगलादेश में कई लोगों की मौत चुकी है।

Next Post

सत्य, अहिंसा और भाईचारे का प्रतीक है तिरंगा: खड़गे

Thu Aug 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 15 अगस्त (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज यहां पार्टी मुख्यालय में तिरंगा फहराया और कहा कि तिरंगा हमारा आत्मसम्मान एवं स्वाभिमान है तथा सत्य, अहिंसा और भाईचारे […]

You May Like