नयी दिल्ली, 11 मई (वार्ता) चुनाव आयोग की ओर से शनिवार को जारी संशोधित आंकड़ों के अनुसार लोक सभा चुनावों के तीसरे चरण में सात मई को 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ।
आयोग की ओर से शनिवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के सात और आठ मई को जारी दो प्रेस विज्ञप्तियों के क्रम में इस समय चल रहे आम चुनाव 2024 के चरण-3 में 93 निर्वाचन क्षेत्रों में 65.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
तीसरे चरण के चुनाव में सात मई को वोट डाले गए थे। अयोग द्वारा आठ मई को जारी विज्ञप्ति में भी मतदान का आंकड़ा 65.68 प्रतिशत दिया था। सात मई को रात 11 बजे जारी विज्ञप्ति में मतदान का प्रतिशत 64.4 प्रतिशत बताया गया था।
आयोग की ताजा विज्ञप्ति के अनुसार तीसरे चरण में पुरुष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 66.89, महिलाओं का 64.41 प्रतिशत और लिंग-वर्ग तृतीय (उभयलिंगी) के मतदाताओं का प्रतिशत 25.2 था।
तीसरे चरण में असम के चार संसदीय क्षेत्रों में सर्वाधिक 85.45 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर सबसे कम सबसे कम 57.55 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
इन चुनावों में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को हुए पहले और दूसरे चरण में क्रमश: 66.1 प्रतिशत और 66.7 प्रतिशत वोट पड़े थे। इन तीन चरणाों में लोक सभा के कुल 543 निर्वाचन क्षेत्रों में से 283 सीटों के लिए मतदान सम्पन्न हो चुका है।
चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा जिसमें 10 राज्यों और केंदशासित प्रदेशों की कुल 96 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।