सम्मेलन 20, 21, 22 मई को तोरण वाटिका में होगा
ग्वालियर: अग्रवैश्य परिचय सम्मेलन 20, 21, 22 मई को तोरण वाटिका में होगा। अग्रवाल परिचय सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन ने बताया कि ऐसे सैंकड़ों युवक जो पढ़-लिखकर देश के बड़े बड़े शहरों में जाकर सर्विस कर रहे हैं, लेकिन उनके परिवार के सामने बेटे बेटियों के रिश्ते ना होना बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है। बच्चे लगभग 25 वर्ष और उससे भी ज्यादा उम्र के हो रहे हैं जो कि समाज के लिए चिन्ता का विषय है। सम्मेलन के लिये 715 पंजीयन हो चुके हैं।
ऐरन ने बताया कि इस बार के सम्मेलन में तीन दिन तक मंच पर आकर बच्चे अपना परिचय दें इसके लिए सभी परिजनों को सम्मेलन कमेटी ने बता दिया है। मंच पर परिचय देते समय माता पिता के साथ प्रत्याशी का होना जरूरी है। मंच पर परिचय कराने के लिए श्रीमती नीलम शाह, विनीता तायल, पूनम अग्रवाल, रचना लोहिया, मिनाक्षी गोयल, ज्योति अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, ललिता बंसल, पूर्णिमा अग्रवाल रहेंगी और सह मंच भी बनाया जायेगा यहां पर विवाह योग्य युवक युवतियों का पंजीयन चैक करना और परिजनों को पूर्ण जानकारी देना होगा।
इस सह मंच की व्यवस्था कमेटी प्रीती बिंदल, श्रीमती साधना गोयल, मीरा अग्रवाल, नुपुर गोयल, नीतू अग्रवाल, रुचि अग्रवाल, हर्षिनी जैन, कविता मंगल, मीनू अग्रवाल, संयोजक बनाया गया है। मंच पर पूजा व्यवस्था समिति में श्रीमती दीप्ती बंसल, पदमा अग्रवाल संगीता अग्रवाल को संयोजक बनाया गया है।