टेम्पो में सामान के नीचे छुपाकर परिवहन किया जा रहा 03 क्विंटल 24 किलोग्राम डोडा चूरा, आरोपी चालक पकड़ाया 

नीमच। मुख्यमंत्री के अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रदेश व्यापी विशेष नशाविरोधी अभियान के तहत चौकी प्रभारी नयागॉव मंगलसिंह राठौड़ की टीम के द्वारा कुल 03 क्विंटल 24 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व एक टाटा कम्पनी का सफेद रंग का बिना नम्बर वाला टेम्पो सहित आरोपी चालक को पकडने में सफलता प्राप्त की है ।

दिनांक 17.02.2025 की सुबह में विश्वसनीय मुखबिर सूचना पर अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु ग्राम तुम्बा से ग्राम गुठलई रोड गुठलई तिराहा पर पुलिस नाकाबंदी के दौरान एक टाटा कम्पनी का सफेद रंग का बिना नम्बर वाला टेम्पो में आरसीसी के सेंटिंग के सामान के नीचे 18 काले रंग के कट्टो व 01 सफेद रंग के कट्टे में भरा कुल 03 क्विंटल 24 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए जप्त कर टेम्पो चालक जिसने अपना नाम शांतिलाल पिता माधवलाल उम्र 30 वर्ष जाति अहीर निवासी लालपुरा तहसील थाना राशमी जिला चित्तौडगढ राजस्थान बताया को मौके से गिरफतार किया । गिरफतारशुदा आरोपी शांतिलाल अहीर के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है ।प्रकरण में अनुसंधान जारी है। उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम नयागांव का सराहनीय योगदान रहा।

Next Post

युवती ने शादी से 4 दिन पहले फांसी लगाई, दहेज की मांग का लगाया आरोप

Tue Feb 18 , 2025
नीमच। जिले के जीरन थाना क्षेत्र के कराडिय़ा महाराज गांव में एक युवती ने अपनी शादी से 4 दिन पहले सुसाइड कर लिया। प्रमिला उर्फ टीना कुंवर (20) ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार ने होने वाले दामाद पर दहेज की मांग का आरोप लगाया है।घटना सोमवार की शाम […]

You May Like