छोटा राजन दिल्ली के एम्स में भर्ती

नयी दिल्ली 10 जनवरी (वार्ता) कुख्यात अंडरवर्ल्ड सरगना छोटा राजन को नाक संबंधी बीमारी होने के कारण दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती किया गया है। यह जानकारी दिल्ली की तिहाड़ जेल के सूत्रों ने शुक्रवार को दी।

सूत्रों ने बताया कि अंडरवर्ल्ड सरगना राजन को एम्स अस्पताल के नाक, कान और गला (ईएनटी) विभाग में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर ने उसका एक छोटा ऑपरेशन किए जाने की सिफारिश की है। अस्पताल में उस पर दिल्ली पुलिस और तिहाड़ जेल के सुरक्षाकर्मियों का विशेष पहरा लगाया गया है। एम्स के आसपास भी चौकसी बढ़ा दी गई है।

छोटा राजन लंबे समय से तिहाड़ जेल में बंद है। उसका कुख्यात अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के गिरोह से पुराना बैर है। इनकी शत्रुता में दोनों गिरोह के कई

कुख्यात बदमाश मारे जा चुके हैं। दाऊद इस समय पाकिस्तान में छुपा हुआ बताया जाता है।

गौरतलब है कि छोटा राजन को साल 2015 में इंडोनेशियाई पुलिस ने बाली से भारत प्रत्यर्पित किए जाने से पहले गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी से पहले गैंगस्टर लगभग तीन दशक तक फरार था। राजन एक समय पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का दाहिना हाथ था।

 

 

Next Post

ईपीएफओ पेंशनर ने निर्मला सीतारमण से की मुलाकात, वित्त मंत्री का मांगों पर गौर करने का आश्वासन

Fri Jan 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 10 जनवरी (वार्ता) ईपीएस-95 पेंशनरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने दावा किया है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने न्यूनतम पेंशन 7500 रुपये प्रति माह के साथ महंगाई भत्ता और अन्य मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने […]

You May Like