मुख्यमंत्री कन्यादान योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान है: उप मुख्यमंत्री

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 362 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधे, उप मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

नवभारत न्यूज

रीवा, 8 फरवरी, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान है. गरीब बच्चियों की शादी की समस्त जिम्मेदारी सरकार की होती है, प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं की जाती हैं और धूमधाम से कन्याओं का विवाह/निकाह होता है. रीवा में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 362 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधे जिन्हें उप मुख्यमंत्री ने शुभकामना दीं.

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि यह सरकार गरीबों, किसानों, बेटियों, युवाओं की सरकार है. हर वर्ग की भलाई के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं. मुफ्त अनाज, नि:शुल्क इलाज की सुविधा के साथ ही पक्के आवास व हर घर में जल पहुंचाने का का प्राथमिकता से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी द्वारा आगामी वर्षों में तीन करोड़ प्रधानमंत्री आवास बनाकर गरीबों को दिए जाएंगे. श्री शुक्ल ने कहा कि आज के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में प्रदेश सरकार द्वारा 18 लाख रुपए खर्च किए गए हैं तथा प्रति जोड़े 49 हजार रुपए के मान से लगभग एक करोड़ 75 लाख रुपए बेटियों को दिए जा रहे हैं. उन्होंने नवयुगलों को नवीन जीवन की शुभकामनाएं दीं. श्री शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में मातृ व शिशु मृत्यु दर को कम किए जाने में सभी को सहभागी बनना होगा. सभी लोग नियमित अपने स्वास्थ्य की जाँच कराएं. अल्ट्रासाउंड जाँच कराकर माँ व बच्चे सुरक्षित रहें. उन्होंने अपेक्षा की कि एएनएम व आशा कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें और सभी मिलकर स्वस्थ रीवा, स्वस्थ मध्यप्रदेश और स्वस्थ देश बनाने में सहभागी बनें. इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता, अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, जनप्रतिनिधिगण, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे सहित बड़ी संख्या में नवविवाहित जोड़े तथा उनके परिजन उपस्थित रहे.

Next Post

देश को विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने का लक्ष्यः सिंधिया

Sat Feb 8 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *कहा : मैंने पहले ही कहा था कि हम दिल्ली में स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाएंगे* नवभारत न्यूज ग्वालियर। केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली के चुनाव परिणाम पर कहा कि मैंने दिल्ली से निकलने से […]

You May Like

मनोरंजन