गोपाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था देखने पहुंचे पुलिस कप्तान

ग्वालियर। सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान श्रीराधाकृष्ण सौ करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत के एंटीक जवाहरातों के गहने पहनेगे। जेवरातों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने अपना सुरक्षा प्लान अभी से तैयार कर लिया है और सुरक्षा इंतजाम परखने के लिए शनिवार को एसपी धर्मवीर सिंह, एएसपी व अन्य अफसरों के साथ गिर्राज मंदिर पहुंचे और सुरक्षा इंतजाम को परखा तथा सुरक्षा इंतजाम को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।

शनिवार की सुबह एसपी धर्मवीर सिंह, एएसपी अखिलेश रैनवाल और थाना प्रभारी पड़ाव के साथ गोपाल मंदिर पहुंचे और अभी तक यहां पर किए जा रहे सुरक्षा इंतजाम की जानकारी ली। इसके बाद वहां पर जो भी खामी नजर आई, उसे दुरूस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही यहां पर जिला पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच के तेजतर्रार जवानों को अलग से तैनात करने के निर्देश दिए। वहीं सनातन धर्म मंदिर पर हर साल की तरह इस साल भी जन्माष्टमी का आयोजन भव्य रूप से मनाया जाएगा। यहां पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए शनिवार को सनातन धर्ममंदिर का प्रतिनिधि मंडल इंदरगंज थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुशवाह से मिला। जिसमें प्रधानमंत्री रमेश चंद गोयल उर्फ लल्ला, कार्यकारिणी सदस्य समीर अग्रवाल, हीरा अग्रवाल, मनीष गोयल, शैलेंद्र अग्रवाल शामिल थे।

Next Post

बॉक्सिंग खिलाड़ियों के सम्मान के लिए कार्यक्रम आयोजित

Sat Aug 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिमला, 24 अगस्त (वार्ता) बुशहर बॉक्सिंग क्लब की ओर से शनिवार को जल शक्ति विभाग रामपुर के विश्राम गृह में बॉक्सिंग में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए एक सम्मान कार्यक्रम […]

You May Like