ग्वालियर के स्विमिंग पूल में तैराकी कर रहे लोगों की अचानक बिगड़ी तबीयत, मचा हड़कंप

ग्वालियर। ग्वालियर में वीआईपी स्विमिंग पूल तरण पुष्कर में तैराकी कर रहे लोगों की अचानक तबियत बिगड़ गई। स्विमिंग पूल में मौजूद लोगों को उल्टी, खांसी और खुजली की शिकायत हो गई। स्विमिंग पूल में उस दौरान ग्वालियर के संभाग आयुक्त सुदाम पी खाड़े के दो बेटे भी तैराकी कर रहे थे। उनकी भी तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि स्विमिंग पूल में लापरवाही करते हुए कर्मचारियों ने अधिक मात्रा में क्लोरीन मिला दिया। इस वजह से इसमें स्विमिंग कर रहे लोगों की तबीयत बिगड़ गई। घटना के बाद तत्काल पानी के सैंपल डीआरडीई भेजे गए। इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों ने स्विमिंग पूल तरण पुष्कर को सील कर दिया है। स्विमिंग पूल के पानी की रिपोर्ट आज शाम तक आएगी उसके बाद ही। स्विमिंग पूल को खोला जाएगा। संभाग आयुक्त सुदाम खाड़े के बच्चों की हेल्थ पर निगरानी रख रहे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर राजौरिया ने जानकारी देते हुए कहा कि स्विमिंग पूल में नहाने से संभाग आयुक्त के बच्चों की तबीयत बिगड़ी थी लेकिन अब उनकी हालत ठीक है उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उनका कहना है कि उन्हें स्विमिंग पूल में तैराकी के वक्त क्लोरीन की अधिकता के चलते दोनों को पलमोनरी इंफेक्शन हुआ था। ग्वालियर नगर निगम के आयुक्त हर्ष सिंह का कहना है कि इस मामले में रिपोर्ट आने के बाद लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध एक्शन लिया जाएगा।

Next Post

गोहद बैसली डैम में दोस्त के साथ नहाते समय युवक पानी में डूबा

Wed May 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भिंड। गोहद में स्थित बैसली जलाशय पर नहाते समय पानी में डूबने से एक युवक लापता हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोहद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चितौरा निवासी हरेंद्र पुत्र मुकेश उम्र 22 वर्ष जाति राणा […]

You May Like