जयंत के एनसीएल कॉलोनी में चली गोली

बदमाशों के तलाश में जुटी पुलिस

सिंगरौली : जयंत पुलिस चौकी क्षेत्र के एनसीएल परियोजना जयंत के आवासीय कॉलोनी माईनस क्वाटर नम्बर 957 के बाहर आधा दर्जन बदमाशों ने गोली से पॉच राउंड फायर करते हुये फरियादी के आवास के अन्दर पहुंच तोड़फोड़ किया है। घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अभिषेक पाण्डेय स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंच आरोपियों के तलाश में जुट गए हैं। इस घटना में दो एनसीएल कर्मियों के शामिल होने के नाम लिये जा रहे है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज शाम के वक्त एनसीएल परियोजना जयंत के रोजगार्डन के समीप प्रवीण कुमार के साथ कुछ बातों को लेकर विवाद हुआ। जहां रात करीब 9 बजे प्रवीण कुमार के आवास आधा दर्जन से अधिक बदमाश पहुंच अंधाधुंध करीब पॉच राउंड हवाई फायर कर फरियादी के घर के अन्दर घुसकर तोड़फोड़ करने लगे। इस घटना से आवासीय कॉलोनी में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। विवाद के जड़ को लेकर कई तरह के बातें की जा रही है। फिलहाल पुलिस हवाई फायर करने वाले बदमाशों के तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि फरियादी प्रवीण कुमार हरियाणा प्रांत के निवासी हैं। यहां पर एनसीएल परियोजना में नौकरी कर रहे हैं।

Next Post

1578 नशीले इंजेक्शन के साथ 3 सौदागर पकड़ाए

Thu Aug 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: कोतवाली पुलिस ने तीन नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 1578 नशीले इंजेक्शन एवं मोटर सायकिल जब्त की गई।  टीआई संजीव कुमार त्रिपाठी ने बताया कि दमोहनाका जैन पेट्रोल पम्प के पीछे […]

You May Like