अपनी संस्कृति से जुड़े रहें–फादर नमन

*संत पॉल चर्च प्रांगण मे उरांव आदिवासी समाज ने नया खानी (तुसगो पर्व) मनाया*

ग्वालियर। आज रविवार को संत पॉल चर्च में ईसाई उरांव आदिवासी समाज ने नया खानी (तुसगो पर्व) के उपलक्ष्य में मिस्सा बलिदान में भाग लिया, मिस्सा के मुख्य अनुष्ठानदाता बनारस धर्मप्रांत के फादर नमन मिंज, संत जॉन महागिरजाघर के सहायक पल्ली पुरोहित फादर रोशन केरकेट्टा, आगरा धर्मप्रांत के फादर निरंजन खैस, संत पॉल चर्च के पल्ली पुरोहित फादर पायस, सहायक पल्ली पुरोहित पवन डेविड ने मिस्सा बलिदान अर्पित किया। मिस्सा में पहला पाठ कु. रेणुका इक्का दूसरा पाठ आदर्श तिर्की एवं सुसमाचार फादर रौशन केरकेट्टा ने पढ़ा। उरांव संगठन परंपरा के अनुसार नई फसल पकने, फसल आने एवं कटनी की खुशी में यह त्योहार नया खानी तुसगो पर्व के रूप में मनाते हैं । ईसाई उरांव आदिवासी समाज के लोग सबसे पहले ईश्वर द्वारा मिले अच्छे फसल के पैदावार के लिए सभी कृपादानों के लिए सहृदय धन्यवाद देते हुए नए अनाज नए फल को पुरोहित को समर्पित करते हैं और पुरोहित ईश्वर को समर्पित करते हैं। नए फसल को प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं एवं अपने पूर्वजों को याद किया जिनके द्वारा उन्हे खेती-बाड़ी जमीन जायदाद मिली I फादर नमन मिंज ने अपने उद्बोधन में आधुनिक परिवेश में उरांव समाज एवं तुसगो पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की

आज की युवा पीढ़ी अपनी भाषा एवं संस्कृति से दूर हो रही है। हमें इसे जाग्रत रखना है। इस पर्व के कारण आज हम सब एक परिवार के रूप में एक साथ मिलकर खुशी मना रहे हैं। मिस्सा के पश्चात्य साँस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथियों में फादर नमन मिंज ,फादर रोशन केरकेट्टा, फादर पवन डेविड, फादर निरंजन खैस एवं फादर पवन डेविड ने दीप प्रज्ज्वलित किया । मुख्य अतिथियों का स्वागत गीत एवं नाच के द्वारा फूल माला पहनाकर किया गया। संस्कृति कार्यक्रम में फादर निरंजन खैस द्वारा आदिवासी समाज के उत्थान एवं संस्कृति को बचाए रखने ,और नया खानी के बारे बताया। इस अवसर पर समाज के सभी पदाधिकारीगण ललित इक्का, टेलिस्फोर इक्का, क्रिस्टोफर तिर्की ,प्रांगत तिर्की, फेड्रिक तिर्की, अगुस्तीन मिंज और आदिवासी उरांव समाज के लोग मौजूद रहे। समुदाय के लोगों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा ,परिधान को धारण किए हुए ढोल नगाड़े के साथ नाचते गाते हुए धूमधाम से तुसगो पर्व मनाया गया।इस अवसर श्रीमती अनिता मिंज द्वारा अतिथियों, पुरोहितों ,धर्म बहनो, एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य, समाज के सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया । नया खानी तुसगो पर्व का समापन प्रीतिभोज के साथ हुआ।

Next Post

डीआईजी की कार को दूसरी कार ने मारी टक्कर

Sun Oct 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर में डीआईजी की कार को टक्कर और हमला   नवभारत न्यूज़   इंदौर. रेडिसन चौराहे स्थित 21 बिजनेस पार्क के पास वलेनो कार ने नारकोटिक्स विंग के डीआईजी की कार को जोरदार टक्कर मार दी. कार […]

You May Like