वन कर्मचारियों ने सात शिकारियों को पकड़ा

अनूपपुर: करंट का उपयोग कर जंगली जानवरों के शिकार का प्रयास करने पर वन विभाग ने गोबरी बीट से 7 शिकारियों को पकड़ते हुए उनके कब्जे से शिकार में उपयोग किए जाने वाले सामग्री जब्त करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।

वनविभाग द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन वाइल्ड ट्रैप के तहत वन परिक्षेत्र जैतहरी के वनक्षेत्र में वन्यप्राणी के शिकारियों के विरूद्ध कार्यवाई करते हुए वन विभाग के स्टॉफ द्वारा गश्ती के दौरान गत रात्रि बीट गोबरी वनक्षेत्र में करंट लगाकर वन्यप्राणियो के शिकार करने का प्रयास करने वाले सात आरोपियों जिनमें गजरूप सिंह, अशोक नायक, नारायण नायक, झुल्लू सिंह, संतोष सिंह, कृपाल सिंह, कोमल सिंह सभी निवासी ग्राम गौरेला थाना जैतहरी के विरूद्ध वन अपराध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए उनके कब्जे से जीआई तार, बांस की खूंटी एवं शिकार के उद्देश्य से वनक्षेत्र में लगाये फंदे आदि जप्त किये गये। कार्यवाही में प्रशिक्षु आईएफएस अंशुल तिवारी प्रभारी वनपरिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी, वनक्षेत्रपाल जैतहरी विवेक मिश्रा, कार्यवाहक वनपाल/परिक्षेत्र सहायक जैतहरी पूरन सिंह, डॉग स्कार्ट शहडोंल, बीटगार्ड गोबरी कुंदन शर्मा, वनरक्षक कोमल सिंह, राकेश शुक्ला, सतेंद्र मिश्रा शामिल रहे।

Next Post

बाघ का निवाला बन गया मजदूर

Mon Dec 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उमरिया: विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत खितौली कोर ज़ोन क्षेत्र के गढ़पुरी के कुलुहाबाह में बाघ द्वारा लगभग 32 वर्षीय मजदूर कल्याण उर्फ खेलउहा बैगा का शिकार कर लिया गया है।घटना स्थल पर शव के […]

You May Like